West Indies Vs South Africa – West Indies ने जीती T20 Series 3-0 से

Join Free Telegram - Get Latest Stock News

Join Now

West Indies Vs South Africa T20 Series Match Highlight : 27 अगस्त 2024 को तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए इस T20 सीरीज के तीसरे और फाइनल मैच को भी वेस्ट इंडीज की टीम ने बहुत शानदार तरीके से जित लिया। साउथ अफ्रीका की बैटिंग के दौरान बारिश होने के कारण मैच को कुछ समय के लिए बिच में ही रोकना पड़ा और ओवर को घटाकर 13 ओवर का मैच करना पड़ा।

तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए सभी मैचों में अभी तक का हाईएस्ट स्कोर 267 रहा है और एवरेज स्कोर 124 और लोवेस्ट स्कोर 40 देखा गया है और साथ ही साथ यह भी देखा गया है की जिन टीम ने पहले टॉस जीतता उसमें से 55% मैच में टॉस जितने वाली टीम ने ही वो मैच भी जीता।

पिछले अगर 5 मैच को देखे दोनों टीम के तो वेस्ट इंडीज ने 5 में से 3 मैच जीते वही दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने 5 में से 4 मैच जीते और मात्रा एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। परन्तु साउथ अफ्रीका को यह समझना होगा की इस साल स्टब्बस के इलावा किसी भी अन्य खिलाडी ने कुछ ख़ास योग दान नहीं दिखाया है उनकी बैटिंग में और यह एक चिंता जनक विषय है उनके लिए।

कैसी रही साउथ अफ्रीका की बैटिंग?

अगर कल के मैच की बात की जाये तो वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला लिया और साउथ अफ्रीका ने अपने बैटिंग की शुरुवात रिस्केलटन और हेंड्रिक्स के साथ करी।

23 रन के साथ पांचवे ओवर में अपनी पहली विकेट गिरते हुए हेंड्रिक्स को मात्र 9 रन बनाकर ही वापिस जाना पड़ा जिसके बाद ऐडेन मारक्रम ने हेंड्रिक्स की जगह ली परन्तु ऐडेन मारक्रम भी मात्र 12 बॉल में 20 रन बनाकर आउट होगये और फिर मारक्रम की जगह ली स्टब्बस ने।

स्टब्बस की शानदार बैटिंग के कारण 13 ओवर के खत्म होते, साउथ अफ्रीका ने 106 रन का मुकाम हासिल कर लिया था अपितु 15 बॉल में 40 रन मरने के बाद स्टब्बस को भी वापिस जाना पड़ा और बारिश होने के कारन मैच को रोकना पड़ा और 20 ओवर की जगह मैच को 13 ओवर का ही कर दिया गया।

कैसी रही वेस्ट इंडीज की बैटिंग?

वेस्ट इंडीज की बैटिंग की शुरुवात Athanaze और Hope के द्वारा की गयी परन्तु पहले ओवर की चौथी बॉल पर ही Athanaze को वापिस जाना पड़ा और इनकी जगह ली Pooran ने और 12 बॉल पर 35 रन बनाकर शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया।

62 रन पर 2 विकेट गवाने के बाद मैच को संभाल ने लिए वेस्ट इंडीज के Hetmyer (हेतम्येर) आए और Hope के साथ मिलकर वेस्ट इंडीज को T20 Series के इस फाइनल मैच में शानदार जीत दिलाई।

हलाकि शुरुवाती 7 बाल में Hetmyer को रन बनाने के लिए थोड़ी दिक्कत का सामना जरूर करना पड़ा पर उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 17 बॉल पर 31 रन बनाते हुए इन्होने एक शानदार पारी खेली।

Spread the love

Leave a Comment